मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन की प्रादेशिक बैठक भोपाल में सम्पन्न, सर्वसम्मति से प्रदेश पदाधिकारियों का हुआ चयन

भोपाल, 23 मई 2025
मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन की प्रादेशिक बैठक एवं प्रदेश पदाधिकारियों के चयन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया आज राजधानी भोपाल के होटल ‘द विंसेंट इन’ में गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मध्य प्रदेश के सभी संभागों से सराफा एसोसिएशन की कोर कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

बैठक का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के नए पदाधिकारियों का चयन करना था, जिसे पूर्णतः लोकतांत्रिक एवं सर्वसम्मति से संपन्न किया गया। चयन प्रक्रिया में संगठन की एकता, अनुशासन एवं पारदर्शिता की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

नव-चयनित पदाधिकारीगण इस प्रकार हैं

  • प्रदेश संरक्षक: श्री झमक भरगट, रतलाम
  • प्रदेश अध्यक्ष: श्री राजा सराफ, जबलपुर
  • प्रदेश महासचिव: श्री देवीलाल सोनी, आगर
  • प्रदेश कोषाध्यक्ष: श्री संजीव गर्ग (गांधी), भोपाल
  • प्रदेश उपाध्यक्ष: श्री निर्मल वर्मा घुंघरू, इंदौर
  • प्रदेश सहसचिव: श्री नरेन्द्र रोड़ा, विदिशा
  • प्रदेश कोषाध्यक्ष (अतिरिक्त): श्री रविन्द्र सोनी, उज्जैन

बैठक में उपस्थित समस्त कोर कमेटी सदस्यों ने नवचयनित पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई।

वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति

भोपाल सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य श्री नरेश अग्रवाल, श्री सुशील धनवानी, श्री विजय वर्मा, श्री आनंद सोनी, श्री रितेश अग्रवाल, श्री सुमंत सोनी, श्री राजेश सोनी, श्री योगेश सोनी, श्री विनीत सिंघल, श्री विक्रम सोनी (सागर), श्री राजकुमार सराफ (विदिशा) सहित अन्य प्रमुख व्यापारीगण भी बैठक में मौजूद रहे। इन सभी ने नवचयनित टीम को पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।

भविष्य की योजनाएं

नवगठित टीम ने घोषणा की कि एक सप्ताह के भीतर पूरी प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि मध्य प्रदेश के विभिन्न महानगरों में आगामी महीनों में सराफा व्यापारियों के लिए विशेष जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, जिनमें उन्हें शासन की नवीन नीतियों की जानकारी दी जाएगी।

बैठक में यह चिंता भी जाहिर की गई कि वर्तमान समय में सराफा व्यापारियों को हो रही समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने की योजना पर भी सहमति बनी।

विशेष सत्र – वैश्विक बाजार में सराफा व्यापार की दिशा

बैठक के अंत में बाम्बे से आए विशेषज्ञ श्री नवीन मृदभटकल ने एक विशेष सत्र को संबोधित किया। उन्होंने सराफा व्यापारियों को एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) की भूमिका, सट्टेबाजी से बचने की आवश्यकता, तथा वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में आ रहे उतार-चढ़ाव के कारण संभावित जोखिमों से बचने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने व्यापारियों को व्यापार में विवेकपूर्ण निवेश और सुरक्षित मुनाफा सुनिश्चित करने की रणनीतियों से भी अवगत कराया।

महासचिव का धन्यवाद ज्ञापन

बैठक का समापन मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन के महासचिव श्री देवीलाल सोनी (आगर) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों और विशेष अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की सफलता पर संतोष जताया।

  • Related Posts

    एमपी-सर्ट द्वारा डीईजीएम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

    भोपाल मध्यप्रदेश कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (एमपी-सर्ट) द्वारा साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधकों (डीईजीएम) के लिये एक दिवसीय कार्यशाला…

    अरब सागर में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना, इसके अवदाब के क्षेत्र में बदलने की संभावना, 20 जिलों में होगी भारी बारिश

    भोपाल अरब सागर में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। शनिवार को इसके अवदाब के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। उधर, अलग-अलग स्थानों पर अन्य मौसम प्रणालियां…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *