
नई दिल्ली
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आज यानी शनिवार, 24 मई को भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम के ऐलान के साथ उन्होंने नए कप्तान को लेकर भी घोषणा की। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कुल 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और इस टीम की कमान युवा शुभमन गिल को सौंपी गई है। वहीं उप-कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है। भारतीय स्क्वॉड में 2017 के बाद पहली बार करुण नायर की वापसी हुई है। वहीं साई सुदर्शन, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि टीम में मोहम्मद शमी का चयन नहीं हुआ है। अजीत अगरकर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शमी को ना चुनने से लेकर कोहली के रिटायरमेंट को लेकर बात की है। आईए जानते हैं-
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डू, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
क्यों नहीं हुआ मोहम्मद शमी का चयन?
अजीत अगरकर ने पुष्टि की है कि मेडिकल टीम ने मोहम्मद शमी को अनफिट घोषित कर दिया , जिस वजह से उनका चयन नहीं हुआ है।। उन्होंने कहा कि चयन समिति उन्हें टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन मेडिकल टीम से मिले फीडबैक के बाद उन्हें अपने फैसले को बदलना पड़ा। बता दें, शमी ने WTC फाइनल 2023 के रूप में भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
विराट कोहली ने रिटायरमेंट के लिए अप्रैल में किया था संपर्क
अजीत अगरकर ने खुलासा किया कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने को लेकर अप्रैल में ही उनसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा था कि वह लंबे प्रारूप से संन्यास लेना चाहते हैं। अगरकर ने कहा कि वह कोहली के फैसले का सम्मान करते हैं क्योंकि वह टेस्ट से दूर रहना चाहते थे।
जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे सभी 5 टेस्ट
जसप्रीत बुमराह पांचों टेस्ट नहीं खेलेंगे, अजीत अगरकर ने पुष्टि की। मुख्य चयनकर्ता का कहना है कि केवल समय ही बताएगा कि बुमराह चार या तीन कितने टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फिजियो और पूरा मैनेजमेंट बुमराह के कार्यभार को सावधानीपूर्वक प्रबंधित करेगा।
रिटायरमेंट पर्सनल फैसला
अजीत अगरकर गौतम गंभीर की बात दोहराते हुए कहा, “संन्यास लेना व्यक्तिगत निर्णय है।” रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बारे में बात करते हुए अगरकर ने कहा, “वे टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए बड़े खिलाड़ी थे। उनकी जगह लेना बहुत बड़ी बात है।”