‘मिसाइल मैन’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का ऐलान

मुंबई

भारत के 11वें राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ कहे जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम  को सादगी से अपनी जिंदगी जीने और देश के लिए निस्वार्थ सेवा करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने कामों से कई लोगों को प्रेरित किया है. वहीं, अब उनकी प्रेरणादायी जिंदगी को पर्दे पर देखने का मौका मिलने वाला है. खबर है कि डायरेक्टर ओम राउत कलाम जी पर बायोपिक बनाने जा रहे हैं, जिसमें साउथ स्टार धनुष दिखाई देने वाले हैं.

फिल्म कलाम का पोस्टर शेयर करते हुए धनुष ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं और ऐसे प्रेरणादायक और उदार नेता – हमारे अपने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर के जीवन को चित्रित करने के लिए बहुत विनम्र हूं.’

एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का ऐलान
बता दें कि साल 2023 में आई फिल्म ‘आदिपुरुष’ बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत ने ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का ऐलान किया है. इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. इसका स्क्रीनप्ले ने लिखा है. इस फिल्म में साउथ स्टार धनुष उनका किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.

बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने 27 जुलाई 2015 को अपनी अंतिम सांसे ली थी. 84 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था. वो अपने विचारों से हर पीढ़ी को प्रेरित करते थे. वे जाने-माने वैज्ञानिक और इंजीनियर भी थे और उन्हें ‘जनता के राष्ट्रपति’ भी कहा जाता है.

  • Related Posts

    ‘रक्त ब्रह्मांड’ के लिए खूब पसीना बहा रहे अली फजल, इटली के एमएमए फाइटर से सीख रहे मार्शल आर्ट

    मुंबई,  मशहूर एक्टर अली फजल इन दिनों अपनी अगली वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए वह जूजुत्सु नाम की एक मार्शल आर्ट सीख रहे हैं।…

    भूल चूक माफ जैसी कॉमेडी फिल्म बॉलवुड में नहीं बनायी गयी: राजकुमार राव

    मुंबई, जानेमाने अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि भूल चूक जैसी कॉमेडी फिल्म बॉलीवुड में नहीं बनायी गयी है। करण शर्मा निर्देशित और दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *