भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा, इस टूर से पहले बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के सामने कई सवाल

नई दिल्ली
भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस टूर से पहले बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के सामने कई सवाल है। इस टूर के लिए टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा, रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह प्लेइंग XI में कौन होगा। अश्विन की जगह किस स्पिनर को स्क्वॉड में जगह मिलनी चाहिए…इन सभी सवालो का जवाब फैंस को जल्द ही बीसीसीआई की तरफ से मिलेगा। मगर फिलहाल टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने देने की कोशिश की है। जाफर ने 16 खिलाड़ियों के अपने इस स्क्वॉड का कप्तान शुभमन गिल या फिर ऋषभ पंत को नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह को चुना है।

वसीम जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना स्क्वॉड चुनते हुए बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल ने ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय पारी का आगाज किया था।

वहीं जाफर ने नंबर-3 पर शुभमन गिल को ही रखा है और उन्हें उप-कप्तान बनाया है। कई एक्सपर्ट ने गिल को नंबर-4 पर खेलने की सलाह दी थी, मगर जाफर का कुछ और ही मानना है। उन्होंने नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर या फिर करुण नायर को खिलाने का विकल्प चुना है। नंबर-5 पर उन्होंने विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन किया है। वसीम जाफर ने अपने इस स्क्वॉड के टॉप-11 खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर जगह दी है, वहीं हरफनमौला शार्दुल ठाकुर समेत जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी पेस अटैक का हिस्सा होंगे।

एक्सट्रा खिलाड़ियों में उन्होंने अभिमन्यू ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा/आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर को रखा है।

इंग्लैंड टूर के लिए वसीम जाफर का भारतीय स्क्वॉड- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (उप-कप्तान) , श्रेयस अय्यर/करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, अभिमन्यू ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा/आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर

 

  • Related Posts

    आरसीबी ने जैकब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम सीफर्ट को अपनी टीम में जोड़ा

    नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद एक तगड़ा चाल चली हैं। उन्होंने युवा इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल, जो…

    गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

    नई दिल्ली आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुरुवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *