नर्मदापुरम एवं शाजापुर अमृत भारत स्टेशन – एक नई पहचान की ओर

केला खाना सभी को पसंद होता है। आप केले का शेक भी बना सकते हैं। ये एक हेल्‍दी ऑप्‍शन हो सकता है।

सामग्री :

    4 केले पके और छिले हुए
    ठंडा दूध- 3 से 4 कप
    चीनी- स्वाद अनुसार
    बर्फ के टुकड़े
    काजू और बादाम- गार्निश के लिए
    इलायची पाउडर- 1/2 टीस्‍पून
    वनीला आइसक्रीम

विधि :

    इसे बनाने के ल‍िए सबसे पहले मिक्सर जार में केले, दूध, चीनी और बर्फ के टुकड़े डाल दें।
    अब ब्लेंड करें जब तक स्मूद शेक न बन जाए।
    आप चाहें ताे इनमें कंडेन्‍स्‍ड म‍िल्‍क भी एड कर सकते हैं।
    अब इन्‍हें गिलास में डालें, ऊपर से बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और थोड़ा इलायची पाउडर डालें।
    इसके बाद ऊपर से इस पर आइसक्रीम रखें।
    ठंडा-ठंडा बनाना शेक सर्व करें।

 

  • Related Posts

    फोन में नहीं है नेटवर्क तो मत हो परेशान, ऐसे करें कॉल

    लिफ्ट, बेसमेंट या फिर किसी ऐसी जगह जहां मोबाइल में नेटवर्क न आ रहा हो और आपका कॉल करना निहायत जरूरी हो तो आप क्या करेंगे? यदि आपके मोबाइल फोन…

    नजरअंदाज करना मतलब खतरा, यदि डेस्क जॉब है तो ये जरूर करें

    मॉर्निंग वॉक, रेगुलर एक्सरसाइज करने के बाद भी कई बार प्रॉपर तरीके से फिटनेस मेंटेन नहीं हो पाती। खासकर उनके लिए फिटनेस मेंटेन करना ज्यादा मुश्किल होता है, जो डेस्क…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *