नाश्‍ते मीठी दल‍िया है बेस्‍ट

अगर आप गर्मी में हेल्‍दी नाश्‍ते की तलाश में हैं तो मीठी दल‍िया बना सकते हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है। ये कम समय में बनकर तैयार हाे जाती है।

सामग्री :

    दलिया- 1 कप
    दूध- 4 कप
    पानी- 1 कप
    चीनी- स्वाद अनुसार
    घी- 1 टेबलस्पून
    काजू- 6 से 8 कटे हुए
    बादाम- 6-8 कटे हुए
    किशमिश- 1 टेबलस्पून
    इलायची पाउडर- 1/4 टीस्पून
    केसर के धागे- 5 से 6

विधि :

    एक भारी तले की कड़ाही में घी गरम करें। उसमें दलिया डालकर मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक भून लें। दलिया से हल्की खुशबू आने दें।
    अब इसमें 1 कप पानी डालें और 5 से 7 मिनट तक पका लें ताकि दलिया थोड़ा नरम हो जाए।
    इसके बाद इसमें दूध डालें और धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध नीचे न लगे और दलिया अच्छी तरह से पक जाए।
    अब इसमें चीनी, इलायची पाउडर, काजू, बादाम, किशमिश और केसर के धागे डाल दें। 5 मिनट और पकाएं ताकि सब चीजें अच्छी तरह मिक्स हो जाएं।
    अगर आप थोड़ा पतला दलिया पसंद करते हैं तो दूध बढ़ा सकते हैं। गाढ़ा दलिया चाहें तो ऐसे ही परोसें।
    इसे गर्मागरम सर्व करें। चाहें तो ऊपर से थोड़ा और ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं।

 

  • Related Posts

    फोन में नहीं है नेटवर्क तो मत हो परेशान, ऐसे करें कॉल

    लिफ्ट, बेसमेंट या फिर किसी ऐसी जगह जहां मोबाइल में नेटवर्क न आ रहा हो और आपका कॉल करना निहायत जरूरी हो तो आप क्या करेंगे? यदि आपके मोबाइल फोन…

    नजरअंदाज करना मतलब खतरा, यदि डेस्क जॉब है तो ये जरूर करें

    मॉर्निंग वॉक, रेगुलर एक्सरसाइज करने के बाद भी कई बार प्रॉपर तरीके से फिटनेस मेंटेन नहीं हो पाती। खासकर उनके लिए फिटनेस मेंटेन करना ज्यादा मुश्किल होता है, जो डेस्क…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *